कछपुरा ब्रिज में ऑटो चालक, सायकिल सवार की मौत : वोलेरो ने मारी टक्कर, फट गया सिर

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत जहां एक ऑटो चालक को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक को सिर में गंभीर चोट आने के बाद आनन फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं थाना केवलरी में एक युवक को बेलगाम बोलेरो चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर फट गया। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
मेडिकल पहुंचे परिजनेां ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण कुमार नागले 45 वर्ष, गढ़ा त्रिपुरी चौक का निवासी था जो पेशे से ऑटो ड्राइवर था। युवक अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मर्ग कायम होने के बाद पुलिस अब अज्ञात वाहन का पता लगाने में लगी है।
खेत से जा रहे थे घर, रास्ते में मिली मौत
वहीं, केवलरी थाना अंतर्गत कृष्ण कुमार नालगे 45 वर्ष अपने खेत से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक अज्ञात बोलेरो कार ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक वाहन समेत रोड से उछलकर पांच फिट दूर जा गिरा। जिसके सिर में गंभीर चोट आईं। पीडि़त को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां युवक की मौत हो गयी।