कटनीमध्य प्रदेश
कई घण्टे से कटनी में बारिश जारी, निचले इलाकों में भरा पानी, नाले उफनाये, नदी का जलस्तर भी बढ़ा, अंडरब्रिजों में भरा पानी

कटनी। कई घण्टे से कटनी में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर निचले क्षेत्रों और नदी के किनारे बसी बस्तियों में रहने वालों को चिंता में डाल दिया है। रात पौने 12 बजे इन पंक्तियों के लिखे जाने तक तेज बारिश जारी है। शहर के अलग अलग इलाकों से खबर आ रही है कि नाले उफना गए हैं। मिशनचौक और गायत्री नगर अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से लोगों को निकलने में असुविधा हो रही हैं। हालांकि रात्रि होने और तेज बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही कम है। कई बस्तियों में पानी भरने की सूचना है। नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। बारिश नही रुकी तो हालात बिगड़ सकते हैं। कच्चे घरों में रहने वालों की फजीहत है। इंदिरा ज्योति कालोनी और बैलट घाट क्षेत्र समेत झोपड़ पट्टियों में रहने वालों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।