जबलपुरमध्य प्रदेश
औषधीय पौधों का क्या महत्व आयुष आपके द्वार कार्यक्रम में जाना

जबलपुर, यशभारत। क्षेत्रीय सह सुविधा केन्द्र , मध्य क्षेत्र ( राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड , आयुष मंत्रालय ) भारत सरकार द्वारा रविन्द्र नगर , अधारताल , जबलपुर में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पार्षद महेश राजपूत द्वारा किया गया । इस अवसर पर े डिप्टी डायरेक्टर डाॅ . एस . के उपाध्याय , कन्सल्टेंट ( टेक्नीकल आॅफीसर ) डाॅ . रूबी दुग्गल , प्रोजेक्ट असिस्टेंट पंकज सेनी एवं प्रदीप कुमार कोरी द्वारा औषधीय पौधे के महत्व एवं विभिन्न रोगों के उपचार में उनके उपयोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई ।