और न जाने कहां किस हाल में होगी मेरी लाडली बेटी
रहस्यमय ढंग से गायब हुई किशोरी का 17 दिन बाद भी सुराग नहीं, पता लगाने पुलिस की 5 टीम गठित

गोसलपुर से लौटकर किशोर गौतम
जबलपुर यश भारत
आंखों में आंसू और दिल में एक ही आस लगाए बैठे परिजन सोच रहे हैं कि ना जाने का किस हाल में रहती होगी मेरी लाडली जो कभी अपनी आंखों से दूर नहीं हुई आज वही प्रिया ना जाने कहां गायब हो गई हे मालिक जल्दी उसको मेरी आंखों के सामने ला दे उसके रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के बाद एक-एक दिन 1 वर्ष की तरह कट रहा है यह कहना है उस परिवार का जिसकी 12 वर्षीय किशोरी विगत 17 दिनों से घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई मामला जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कछपुरा के काछी परिवार का है जो अपने लाडली को ढूंढने के लिए इधर उधर दर-दर भटक रहा है हालांकि रहस्यमय ढंग से गायब हुई किशोरी का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं सिहोरा एसडीओपी श्रुत्कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन पर पुलिस की 5 टीम किशोरी का पता लगाने के लिए गठित की गई किंतु घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग जिससे कि वह इस घटना से पर्दा उठा सके/
उल्लेखनीय है कि गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछपुरा ग्राम के सूरज काछी द्वारा गोद ली गई एक12 किशोरी विगत 6 मई से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पक्ष ने किशोरी का अपहरण किए जाने और उसके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना के संबंध में गायब हुई 12 वर्षीय किशोरी प्रिया काछी की नानी बती बाई एवं अन्य परिजनों ने यश भारत को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 मई को प्रिया काछी घर पर गोदनामा लेने वाली मां अनीता काछी एवं अपने भाई आयुष के साथ घर पर थी घटना के दिन 3:00 बजे यह दोनों खेल रहे थे और अनीता काछी कमरे में सो रही थी 4:00 बजे जब उसकी नींद खुली तो प्रिया काछी घर पर नहीं मिली पहले उसने सोचा कि मोहल्ले मैं कहीं खेलने गई हो किंतु काफी देर के बाद भी जब है घर वापस नहीं आई तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों द्वारा इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पूरा निरीक्षण करने के बाद पीड़ित पक्ष एवं मोहल्ले के लोगों से अलग-अलग इस घटना के बारे में पूछताछ यह जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ऐसे सुराग नहीं लगे जिससे कि गायब किशोरी का पता चल सके/ पीड़ित पक्ष द्वारा पुत्री का अपहरण किए जाने और उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई है। गोसलपुर थाना प्रभारी संजय भलावी ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
घटना के दिन सब्जी लेने नहीं गई थी मां
इस संबंध में प्रिया काछी की नानी बती बाई ने बताया कि अनीता सब्जी बेचने का काम करती है वह सब्जी लेने के लिए रोजाना सिहोरा जाया करती थी किंतु घटना के दिन उसको सिहोरा जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो वह घर पर ही थी दोपहर 3:00 बजे सो रही थी तभी प्रिया रहस्यमय ढंग से गायब हो गई यह खबर जैसे ही कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों को लगी तो पीड़ित पक्ष के घर काफी भीड़ जमा हुए और लोगों द्वारा जहां-तहां तलाश की गई/
मुंह में कपड़ा और कमरे में बंद दिखी
घटना के संबंध में यह भी ज्ञात हुआ कि प्रिया काछी के मामा कन्हैया को बीती रात वह सपने में दिखी थी जिसमें उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और वह एक कमरे में बंद थी जैसे वह कह रही हो की मामा मुझे यहां से आजाद कराओ घटना के बाद से परिजन मंडला एवं अपने सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने में लगे हुए हैं किंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है/
भोपाल तक पहुंची घटना की जानकारी
घटना के बाद से परेशान परिजनों द्वारा जब जगह जगह तलाश करने के बावजूद भी कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 में की जा चुकी है जिसके बाद से अभी तक पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है/
पुलिस को यह भी लगी जानकारी
इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है पुलिस को अपनी पड़ताल के बाद यह भी जानकारी लगी की घटना के बाद एक मारुति वैन में प्रिया काछी को ले जाते हुए एक व्यक्ति ने देखा तो बाइक द्वारा उसका पीछा किया गया किंतु रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर वह बीच रास्ते में ही रुक गया था पुलिस को यह जानकारी चलते ही जब उस चश्मदीद एवं परिजनों से पूछताछ की गई तो मामला गुमराह करने का सामने आया जिसके बाद से पुलिस अब अन्य बिंदुओं के आधार पर अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता है/
आसपास ही घूम रही है शक की सुई
घटना के 17 दिन से चल रही पुलिस की लंबी पड़ताल के बाद पुलिस के हाथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना में कहीं ना कहीं पीड़ित पक्ष के अपना का ही हाथ होने की भी चर्चा है क्योंकि पुलिस द्वारा इस संबंध में अलग-अलग की गई पूछताछ के बाद घटना कुछ अलग ही बया कर रही है बहरहाल जो भी हो इस घटना का आश्चर्यजनक खुलासा होने की उम्मीद पुलिस द्वारा जताई जा रही है/
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच सहित 5 टीम गठित की गई है कॉल डिटेल सीडीआर एवं पीएसटीएन डाटा भी निकलवाया जा रहा है उम्मीद है कि इस घटना का खुलासा जल्द होगा/
…..
*संजय भलावी
थाना प्रभारी गोसलपुर*