
ICMR और NIV के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्टडी करने में लगे हुए हैं। वैज्ञानिकों ने मुंबई के डोम्बिवली में ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लिया और उसे पुणे की लेबोरेटरी में भेजा है। यहां सैंपल से ओमिक्रॉन को अलग करने की कोशिश की जा रही है। इससे नए वैरिएंट पर कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का असर जानने में मदद मिलेगी। साथ ही कोरोना के दूसरे वैरिएंट्स से संक्रमित लोगों पर ओमिक्रॉन के असर को जाना जा सकेगा।