ओमती युवती अपहरण कांड : प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई, साथी के साथ मिलकर किया किडनेप, जबलपुर में पकड़े गए
दो आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। ओमती के नौदरा ब्रिज स्थित आनंद होटल के पास से शुक्रवार की दोपहर तीन युवकों ने 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, पूरे शहर के सीसीटीव्ही खंगाल कर, आरोपी युवक उसके दोस्त और युवती को जबलपुर रेलवे स्टेशन से ही दबोच लिया है। पूरा मामला प्रेेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घरवालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसके बाद आरोपी युवक और उसके दोस्त ने मिलकर इस पूरे अपहरण कांड को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय युवती अपने घर आनंद होटल के पास मां के साथ थी, तभी कल दोपहर को दबंग युवकों ने मां के साथ जमकर मारपीट कर युवती को घर से उठा लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक छोटू जैसवाल को जबलपुर रेलवे स्टेशन से युवती के साथ दबोच लिया है। इसके अलावा युवक के साथ उसके दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है।
इंद्राना में हुए ट्रेस
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक, अगवा कर युवती को बाइक से इंद्राना ले गया, जहां उन्होंने जूते-चप्पल खरीदे। इतना ही नहीं वहीं से युवती ने अपनी फ्रेंड को फोन किया। जिसके बाद से पुलिस की गठित टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रहीं थीं।
बाहर भागने की फिराक में थे आरोपी
गठित टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जयसवाल जो कि पन्नी मोहल्ला अधारताल का रहने वाला है के घर पर दबिश दी गई जो घर पर नहीं मिला, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एंव मुखबिरों की सूचना पर अपहृत युवती एवं आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु घटित टीमों के द्वारा सिहोरा, मझौली, कटनी में दबिश दी गई। तभी पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जयसवाल 22 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला को अपृहत युवती के साथ जबलपुर मुख्य स्टेशन से पकड़ा। पूछताछ पर पवन जयसवाल ने अपने साथी शुभम रजक एवं लालमणि तथा सूरज पटैल के साथ मिलकर घटना केा अंजाम देना स्वीकार किया, शुभम रजक 19 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी सुहागी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन मोटर सायकल एमपी 20 एनई 9619 एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनएन 5102 जब्त करते हुये फरार आरोपी सूरज पटैल एवं लालमणि की सरगर्मी से तलाश जारी है।