ओमती में 80 हजार का मोबाइल लूटा : इंदौर से आया था युवक, झपट्टा मारकर भागे, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। ओमती में बाइक सवार दो बदमाशों ने इंदौर से शहर पहुंचे एक युवक का मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए|पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
ओमती पुलिस ने बताया कि इंदौर निवासी राहुल चौबे किसी किसी काम से शहर आया हुआ है| राहुल रसल चौक में एक होटल में रुका है| कल रात में करीब 9:30 बजे रसल चौक में एटीएम के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया है| वारदात की सूचना मिलते ही ओमती टीआई एसपीएस बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे|
लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है| जिस स्थान में आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा चेक किए जा रहे हैं| बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इन फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है।