ओमती में सूदखोरों से महिला परेशान: 85 हजार कर्ज के लाखों रूपए चुकाए फिर भी मूलधन बकाया

जबलपुर, यशभारत। सूदखोरों से तंग आकर एक महिला पुलिस के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। महिला ने तीन सूदखोरों से हजार-हजार रूपए उधार लिए थे जिसके लाखों रूपए ब्याज चुकी है फिर लेकिन उसका मूलधन बकाया है। सूदखोरों की इस मनमानी से त्रस्त होकर पीडि़ता ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि नया मोहल्ला में रहने वाली सरोज राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो साल पूर्व बीएसएनएल में उसकी नौकरी लगने वाली थी, जिसके एवज में उसे रुपए देने थे लेकिन रकम उसके पास थी नहीं। जिसके चलते सरोज ने रंजीत सिंह10 प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रुपए,पप्पी राजपूत से 20 प्रतिशत ब्याज पर 15 हजार रुपए और प्रशांत तिवारी से 5 प्रतिशत ब्याज पर 40 हजार रुपए लिए थे। सरोज के मुताबिक वह वह दो साल से तीनों को हर माह किश्त के रुप में रकम देकर लाखों रुपए चुका चुकी है लेकिन अभी तक उनका मूलधन बना ही हुआ है।