जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती में ऑटो चालकों में झड़प : सिर में वार कर किया घायल, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना ओमती में दो ऑटो चालकों के बीच हुई झड़प के बाद डंडे से हमला कर, ऑटो चालक को बुरी तरह घायल कर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार जितेन्द्र साहू &5 वर्ष निवासी बम्हनी बरेला ने पुलिस को बताया कि अपनी सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर &582 को लेकर तीन पत्ती तरफ जा रहा था । जहां पेट्रोल पम्प के सामने आटो क्रमांक एमपी 20 आर 414& के चालक ने कहा कि तुमने Óयादा सवारी बैठाई हैं। धंधा खराब कर रहे हो और गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमला कर सिर घायल कर दिया। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।