जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती पेट्रोल पंप कर्मी पर ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला : जबरन पेट्रोल डलवाने की जमकर मारपीट

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत पंप में पेट्रोल डलवाने आए स्कूटी सवार चार युवक, जबरन पंप कर्मी से पेट्रोल डलवाने के लिए अड़ गए। जब पंप कर्मी ने मना किया तो जमकर गालीगलौच करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौकेे से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, हमलावरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को राहुल सेन 19 वर्ष निवासी सुखसागर वेली के पास ग्वारीघाट ने बताया कि पुल नम्बर 2 के पास पेट्रोलपम्प पर काम करता है। देर रात वह पेट्रोल पम्प पर था तभी 2 एक्सिस स्कूटी में सवार चार युवक आए। जिसमें एक एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 7722 तथा दूसरी एक्सिस बिना नम्बर की थी । सभी गाली गलौज करते हुये पेट्रोल डालने के लिये अड़ गए। उसने गालियां देने से मना किया तो मारपीट करते हुए चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।