ओमती पुलिस ने कबाडख़ाने से जब्त कीं बाइक : वाहन कटने की मिली थी जानकारी, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। ओमती पुलिस ने गुरंदी में एक कबाडख़ाने में छापामार कार्रवाई करते हुए कई दोपहिया वाहन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद अनेक कारोबारियों में हड़कं प हैं।
ओमती पुलिस को रात में सूचना मिली की गुरंदी स्थित एक कबाडख़ाना में वाहन कबाड़ में तब्दील होने के लिए रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो कबाडख़ाना में ताला लगा हुआ था। पुलिस ने काराखाना संचालक को फ ोन कर चॉबी सहित मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौेके से 3 से 4 वाहन जब्त किए हैं, जिनकी तफ्तीश चल रही है। कबाडख़ाना तक वाहन लेकर पहुंच रहे चोर वाहन चोर गैंग चोरी के छोटे और हैवी वाहन कबाडख़ाना तक पहुंचा रहे हैं। चोरी के वाहन काटने में माहिर कबाड़ माफिया चंद मिनट में हैवी वाहन के टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं। कबाडिय़ों के अवैध कारोबार की कुछ शिकायतें बीते दिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची हैं। पुलिस अफ सरों के निर्देश पर कबाड़ का काला कारोबार करने वाले ‘रसूखदार कबाड़ माफि याÓ की पूरी कुंडली गोपनीय तौर पर आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस द्वारा एकत्र की गई है। माढ़ोताल, बेलबाग, गोहलपुर, हनुमानताल और अधारताल थाना के कई क्षेत्रों में एक सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े कबाड़ी डंके की चोट पर रोज लाखों के पुराने व चोरी के वाहनों को काट रहे हैं। इसलिए कबाड़ में कटते हैं वाहन बताया जाता है कि कबाड़ दुकानों में केवल चोरी के वाहन ही नहीं बल्किऐसे वाहन भी कटने के लिए पहुंचते हैं, जिनका टैक्स बकाया होता है। ऐसे वाहनों में सवाज़्धिक तादाद बस, ट्रक व पिकअप की होती है। कई वर्षों तक टैक्स जमा किए बिना ही सड़कों पर दौडऩे वाले वाहनों पर जब्त लाखों रुपए का टैक्स चढ़
जाता है। तब वाहन मालिक भी औने-पौने दामों में वाहन को कबाडिय़ों को बेच देता है। कबाड़ी जिन वाहनों को काट सकते हैं उसके लिए नियमानुसार कबाड़ी को चाहिए, कि वह वाहन मालिक से बैंक ऋण संबंधी अनापत्ती प्रमाण पत्र, आरटीओ द्वारा दिया गया अनापत्ति प्रमाणपत्र और रजिस्ट्रेशन समाप्ति संबंधी प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों कि पुष्टि करें। समस्त परीक्षण एवं पूछताछ के बाद ही कबाड़ी अपने परिसर में वाहनों का प्रवेश कराएं।