Uncategorized
ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 दिन पहले बालासोर में 3 ट्रेन टकराईं थीं
चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुए हादसे बाद हुआ है, जहां 280 लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी किया है कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरोगेज साइडिंग है। कंपनी ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) समेत सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव करती है। यह ट्रेन डूंगरी चूना खदानों से ACC सीमेंट प्लांट जा रही थी।