जबलपुरमध्य प्रदेश
ऑटो लेकर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल में आज शुक्रवार को अलसुबह पुलिस ने ऑटो लेकर फरार हो रहे एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो पहले तो वह ऑटो को अपना बताता रहा, लेकिन जब पेपर मांगे गए तो युवक ने बताया कि वह ऑटो उड़ाने के फेर में था, लेकिन मौके पर पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि साईं मंदिर कंजड़ मोहल्ला निवासी पप्पू उर्फ प्रतीक पिता पवन कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया है। जो किसी अन्य का ऑटो लेकर फरार हो रहा था। पकड़े गए युवक से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर रही है।