ऑटो चालक की तकवारी काम ना आई, ग्वारीघाट से चोरी हो गए पर्स और मोबाइल
नर्मदा स्नान करने आए दंपत्ति को लगा 60 हजार का चूना, मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। इनदिनों चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते थाना ग्वारीघाट में एक ऑटो चालक के द्वारा एक दंपत्ति को यह कहकर नर्मदा स्नान के लिए भेज दिया गया कि वह पर्स व मोबाइल की हिफाजत करेगा, जब दंपत्ति पूजा-पाठ कर वापस आए तो पर्स में रखे 40 हजार रुपए व 20 हजार का मोबाइल, कुल 60 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया दिया। जब पीडि़त ने ऑटो चालक से पूछा तो वह साफ-साफ मुकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर चोरों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार थाना ग्वारीघाट में गोपालशरण द्विवेदी उम्र 45 वर्ष निवासी सिंहलिया थाना बहरी जिला सीधी ने बताया कि वह अपनी पत्नि गायत्री के साथ सीधी से जबलपुर आया था। सुबह 4 बजे बस स्टैण्ड दीनदयाल पहुंचा, आटो एमपी 20 आर 6297 से ग्वारीघाट नहाने पहुंचा, आटो चालक ने पूछने पर अपना नाम महावीर साहू बताया था। ग्वारीघाट में नहाने के पहले वह अपने काले रंग का पर्स जिसमें 40 हजार 300 रूपये एवं एमआई कम्पनी का 20 हजार रूपये का मोबाईल कपड़ों में रखकर गया था । आटो चालक ने कहा आप दोनों नहा लो मैं आपका पर्स, मोबाईल देखता हूं। जिसके बाद वह नर्मदा नदी में नहाने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो देखा उसके कपड़े व मोबाईल, पर्स गायब थे। उसने पास बैठे आटो चालक से पूछा जिसने कहा कि कुछ देर पहले एक लड़का आया था जिसने कहा कि राजश्री खिला दो तो उसने उस लड़के को राजश्री खिला दी लेकिन उसे पर्स और मोबाइल के बारे में कुछ नहीं पता।