ऑक्सीजन बैकअप खत्म होने के पहले जामदार अस्पताल पहुंचा माइक्रो सिलेण्डर
ऑक्सीजन किल्लत किसी भी अस्पताल में न रहे प्रशासन मुस्तैद

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। किसी भी अस्पताल में मरीज की जान ऑक्सीजन की वजह से न जाए इसके लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में एक टीम दिन-रात काम में जुटी है। टीम के सदस्यों ने जामदार अस्पताल में आॅक्सीजन का बैकअप समाप्त होने के पहले वहां माइक्रो सिलेण्डर पहुंचा दिया। अस्पताल प्रबंधन के पास सिर्फ आधे घंटे का आॅक्सीजन बैकअप बचा था जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बगैर देर किए हुए अस्पताल को आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया।
तहसीलदारों की टीम काम कर रही है
मालूम हो कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कैंप तैयार किया है जिसकी निगरानी के लिए तहसीलदारों की नियुक्ति की गई है। इस कैंप के माध्यम से उन अस्पतालों तक आॅक्सीजन सिलेण्डर आसानी से पहुंचाया जा रहा है जहां पर आॅक्सीजन की कमी महसूस होती है। कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना सभी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेशस्तरीय अधिकारी भी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रयासों को उम्दा बता रहे हैं।