एसीई केल्ट्रीज कंपनी में कटा मजदूर का हाथ

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एसीई केल्ट्रीज कंपनी में कल बुधवार की शाम काम के दौरान एक मजदूर का हाथ मशीन में फंसने के कारण कट गया। घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए कंपनी के कर्मचारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर मजदूर का ऑपरेशन किया गया। बताया जाता है कि मजदूर का एक हाथ ऑपरेशन के दौरान काटना पड़ गया है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब मीडिया ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से बात करनी चाही तो अधिकारी मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए बचते हुए दिखाई दिए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय शरद द्विवेदी एसीई केल्ट्रीज कंपनी कटनी में ठेका कर्मचारियों के तौर पर काम करता है। कल शाम लगभग 6.30 बजे वह जब कंपनी के अंदर एक मशीन में काम कर रहा था, इसी दौरान उसका राइट हैंड मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की चपेट में मजदूर का हाथ आने के बाद किसी तरह कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल और कंपनी के अधिकारी उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उसका राइट हैंड आधा काटना पड़ा है। इस पूरे मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी चुप्पी साधे रहे। मीडिया को घटना की जानकारी देने के बजाय अधिकारी इधर.उधर छिपते दिखाई दिए। ठेका श्रमिक के साथ कंपनी के अंदर हुई इस घटना के कारण अन्य कंपनी के कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
इनका कहना है . ..
मामले की जांच की जा रही है। कर्मचारी के भी बयान लिए जा रहे हैं। इसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों से भी बात करने का प्रयास किया जा रहा है।
-मनोज गुप्ता, टीआई माधवनगर