एसबीआई बैंक में चोरी : 7 सीसीटीव्ही कैमरे, एसी के पाइप चोर लेकर हुए रफूचक्कर, बेलबाग में बकरी चोरी

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में शातिर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन जब वह असफल रहे तो थकहार कर 7 सीसीटीव्ही कैमरे और कुछ एसी के पाईप लेकर फरार हो गए। तो वहीं बेलबाग में कार सवार ने बकरी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर, जांच में लिए है।
े जानकारी अनुसार प्रवीण कुमार कीर 36 वर्ष निवासी नेपियर टाउन समदडिय़ा रायल होम्स मदनमहल ने पुलिस को बताया कि वह स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा नयागांव रामपुर में शाखा प्रबंधक है । बंैक बंद करके घर चले गया था। बीच में होली का त्यौहार होने से बैंक का अवकाश था, उसी दिन एमपीईबी के गार्ड संजय सिंह ने मोबाइल पर बताया कि एसबीआई बैंक शाखा रामपुर के बाहर लगे एसी के पाईप एंव कैमरे तोड़कर कोई चोर चोरी कर ले गया है। सूचना पाकर वह पहुंचा एवं देखा तो बाहर लगे 7 सीसीटीव्ही कैमरे और कुछ एसी के पाईप गायब थे।
कार सवार ने दिया वारदात को अंजाम
तो वहीं बेलबाग में एस एस हसन 73 वर्ष निवासी गलगला ने लिखित शिकायत की कि उसकी एक बकरी घर नही आई । जिसकी काफ ी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला । जब सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये तो उसकी बकरी को एक व्यक्ति कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4134 में चुराकर ले जाते हुये दिखाई दिया। इसके पहले भी कई बकरी चोरी हो चुके हैं , लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के कारण रिपोर्ट नहीं की थी। कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4134 का चालक बकरी को कार में बैठालकर चुराकर ले गया है। आरोपी कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।