एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाईन का किया औचक निरीक्षण : दिए दिशा निर्देश

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शुक्रवार को पुलिस लाईन जबलपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
श्री बहुगुणा ने पुलिस लाईन जबलपुर में आरमोरी शाखा में आम्र्स के रख रखाव, साफ सफ ाई एवं स्टोर शाखा में बलवा ड्रिल सामग्री, डी.एफ.एम.डी, एच.एच.एम.डी. के रख रखाव का निरीक्षण करते हुये आम्र्स की नियमानुसार साफ सफ ाई होती रहे एवं ड्रोन कैमरे तथा डी.एफ.एम.डी, एच.एच.एम.डी. चालू एवं चार्ज हालत में हों रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को निर्देशित किया, तत्पश्चात आपने वाहन शाखा में खडे वाहनों का भी निरीक्षण करते हुये वाहनों के पीए एवं सायरन सिस्टम चालू हालत में है कि नहीं को चैक किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एसपी ने पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान आम्र्स की साफ सफ ाई एवं शासकीय वाहनों को दुरूस्त हालत में रखने हेतु आदेशित किया गया था।
आदेश के परिपालन में क्रेन एवं अन्य वाहनों में डेंट पैंट करवाते हुये वाहनों को दुरूस्त कराया गया है, आज औचक निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा उक्त वाहनों को विशेष रूप से चैक किया गया।
आपने पुलिस लाईन के कायाज़्लयीन स्टाफ को स्वच्छता के महत्व को बताते हुये साफ सफाई रखने हेतु आदेशित करते हुये रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को भी पुलिस लाईन परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।