एसपी ने लगाया दरबार : पुलिस कर्मियों में आवास की समस्या अधिक, दिया आश्वासन, सलामी लेकर थानों की गाडिय़ों का किया निरीक्षण

जबलपुर, यशभारत। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आज शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने परेड की सलामी लेकर, कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने दरबार लगाया। जिसमें अधिक शिकायतें आवास की थीं। तो वहीं परेड की सलामी लेकर, थानाबार गाडिय़ों की जांच भी की। ताकि वाहनों के रखरखाव में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। जनसंवाद कार्यक्रम में एएसपी गोपाल खांडेलकर, प्रदीप शेंडे, शिवेश सिंग बघेल सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस परेड ग्राउंड में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 8 बजे ग्राउंड में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के सधे कदमतालों की धुन से गूंज उठा। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड का बारीकी से निरीक्षण भी किया गया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा के साथ करने तथा जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आवास संबंधी अधिक आईं समस्याएं
एसपी दरबार के दौरान पुलिस कर्मियों ने आवास की समस्याओं को रखा। उनका कहना था कि जो आवास है वह भी दुरुस्त नहीं है, वहीं दर्जनों की आवास समस्याएं है। श्री बहुगुणा ने सभी की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चिकित्सा, वेतन सहित लंबित शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वाहनों का निरीक्षण, दुरुस्त रखने के निर्देश
एसपी दरबार के दौरान श्री बहुगुणा ने थानाबार वाहनेां की बारीकी से चैकिंग की और वाहनों को हमेशा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके चलते बारी-बारी से डॉग स्कवॉड सहित कर्मियों के साथ वाहनों की जांच की गई।