जबलपुरमध्य प्रदेश

एसपी ने ओमती, मदन महल, गोरखपुर, गढ़ा , लॉर्डगंज, कोतवाली , विजय नगर, गोहलपुर, हनुमानताल, गोहलपुर क्षेत्र का भ्रमण

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

*👉 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज रात्रि 2:00 बजे तक थाना ओमती, मदन महल, गोरखपुर, गढ़ा , लॉर्डगंज, कोतवाली , विजय नगर, गोहलपुर, हनुमानताल, गोहलपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पड़ाव वाली महाकाली, सुनरहाई एवं नुनरहाई तथा बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई मंदिर , करमेता की महाकाली के साथ-साथ थाना क्षेत्रों में लगाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया*

*👉मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ अच्छी ड्यूटी के लिए बधाई देते हुए त्योहारों को मनाए जाने संबंध में शासन द्वारा जारी एवं पूर्व में निर्देशित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने हेतु समझाइश दी गई*

आज दिनांक 13.10.21 की रात सप्तमी/ अष्टमी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना ओमती, मदन महल, गोरखपुर, गढा, लॉर्डगंज, कोतवाली , विजय नगर, माढ़ोताल, गोहलपुर, हनुमानताल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लगाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर हौसला अफजाई करते हुए सभी को अच्छी ड्यूटी के लिए बधाई दी, एवं कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं दिनांक 15.10.21 से मां दुर्गा जी का विसर्जन होना प्रारंभ हो जावेगा एवं दिनांक 19.10.21 को ईद मिलाद उन-नबी पर्व है जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने हेतु हेतु निर्देशित किया, साथ ही भ्रमण के दौरान समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए शासन की गाइड लाइन का पालन कराने हेतु अनुरोध किया।
*उल्लेखनीय है कि आपके द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में समिति के 2 सदस्य 24 घंटे राउंड द क्लॉक अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे, पंडाल में एक रजिस्टर रखा जावेगा, उक्त रखे गए रजिस्टर में रात्रि में सभी पेट्रोलिंग मोबाइल एवं रात्रि गश्त अधिकारी तथा रात्रि संभागीय गश्त थाना प्रभारी समय-समय पर चेक कर पंडालों में समिति के सदस्य मौजूद है कि नहीं रखे गए रजिस्टर में हस्ताक्षर करते हुए टीप दर्ज करेंगे ।*

*आपने भ्रमण के दौरान दुर्गा उत्सव समितियों में निर्देशानुसार रखे गए रजिस्टर को चैक किया एवं स्वयं हस्ताक्षर भी किए।*

*पुलिस जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. )द्वारा आज देर रात लगाई गई व्यवस्थाओं की जायजा के दौरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह, नगर परिषद गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं संबंधित थाना प्रभारी मौजूद थे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button