एसपी का पाटन-शहपुरा और तिलवारा का दौरा: बहुत अच्छी ड्यूटी कर रहे हो,खुद का बचाव भी करें

जबलपुर, यशभारत।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की गाईड लाईन का फ्रंट लाईन मे रहकर कडाई से पालन कराने हेतु कर्तव्य का निर्वहन कर रहे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का मनोबल बढाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा थाना पाटन, शहपुरा, चरगवॉ होते हुये थाना तिलवारा पहुंचे ।
थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ के सम्बंध में जाना तथा कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, ये लडाई लंबी है, आप सभी को पुलिस लाईन जबलपुर से एन-95 मास्क, फेस शील्ड, प्रदाय किये गये है।
ड्यूटी के दौरान एन-95 मास्क, फेस शील्ड, अनिवार्य रूप से लगायें, सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन से हाथ धोयें। गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें तथा भाप लें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी मे भिगो दें तथा साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें।
थाना प्रभारी शहपुरा द्वारा थाना परिसर में अधिकारी/कर्मचारियो के लिये कुकर का उपयोग करते हुये भाप लेने का सिस्टम बनाया गया है जिसकी सराहना करते हुये आपने थाना प्रभारी शहापुरा को नगद 500 रुपए के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की एवं कहा कि एक अच्छा प्रयास है, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर थानों में लगवाया जायेगा।
होम आईसलोशन के मरीजों से एसपी ने की चर्चा
एसपी ने थाना पाटन एवं थाना शहपुरा के माईक्रो कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण करते हुये पाटन के माईक्रो कन्टेनमेंट जोन निवासी शंकर पटेल, एवं शहपुरा भिटौनी के माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बरमबाबा मोहल्ला निवासी फकीरालाल सिंह एवं श्रीमति अनुराधा सिंह जो कि घर पर ही कोरेन्टाईन है से चर्चा करते हुये उनके स्वास्थ का हालचाल जाना इसके साथ ही थाना चरगवॉ स्थित ग्राम बिजौरी के माईक्रो कन्टेनमेंट जोन के निवासियों को कोविड 19 की गाईड लाईन से अवगत कराते हुये बताया कि यह माईक्रो कन्टेनमेंट जोन आपकी भलाई के लिये बनाया गया है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमंण और न फैंले, तथा सभी से घरों में ही रहने, मास्क पहनने, एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु अनुरोध किया।
जब सड़क में खड़े होकर एसपी ने की पूछताछ
इसके साथ ही भ्रमण के दौरान आपने थाना क्षेत्र में लगाये गये चैकिंग प्वाईटों पर रूककर गुजर रहे लोगों से आने जाने का कारण भी पूछा तथा भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान, थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल, थाना प्रभारी शहपुरा प्रियंका केवट, एवं थाना प्रभारी चरगवॉ रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी तिलवारा गणेश तोमर सहित अन्य मौजूद थे।
Thanks for finally talking about > एसपी का पाटन-शहपुरा और तिलवारा का दौरा:
बहुत अच्छी ड्यूटी कर रहे हो,
खुद का बचाव भी करें – यश भारत nhà đấT
quận 1
Real Estate Agents
Mr Hung (+84) 0909-66-1728