एसडीएम कार्यालय में लोकायुक्त की रेड, स्टेनो 5 हजार रिश्वत के साथ दबोचा गया

जबलपुर, यशभारत। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर में सुबह-सुबह लोकायुक्त ने दबिश देते हुए स्टेनो को 5 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा।लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि विकास दुबे तिलवारा घाट जबलपुर ने शिकायत करते हुए बताया था कि प्रकरण क्रमांक 26अ 82/11 -12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें 4 दुकाने पक्की बनी है तिलवारा घाट की प्लाट का अधिकरण किया गया है जिसका मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा राशि 194000 स्वीकृत हुई थी स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में एसडीएम स्टेनो इंद्रजीत सिंह धुरिया 5000 की मांग की गई थी। स्टेनो के कहने पर आवदेक कार्यालय 5 हजार की रिश्वत लेकर पहुंचा जैसे ही आवेदक द्वारा पैसे दिए गए उसी वक्त लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झारबडे निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक रंजीत सिंह ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।