इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला:शराब पकड़ने गए अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव

जिले के कुक्षी क्षेत्र में पदस्थ एसडीएम व आईएएस नवजीव सिंह पंवार की टीम पर हमला हो गया हैं, एसडीएम अपनी प्रशासनिक टीम को लेकर शराब से भरी हुए वाहन का पीछा कर रहे थे।इसी दौरान ट्रक के साथ चल रही गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने एसडीएम की टीम को रोका व मारपीट शुरु कर दी, इस दौरान दो हवाई फायर भी हुए है।

मामले की सूचना मिलते ही सबसे पहले एसडीओपी कुक्षी व टीआई मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीएम पर हुए हमले के बाद आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त यशवंत धनोरे व एसपी आदित्य प्रतापसिंह भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे है। मारपीट के दौरान दोनों अधिकारियों को हल्की चोट आई है।

चार टीमों का गठन

आबकारी विभाग के अनुसार ट्रक में गोवा, लंदन व्हिस्की व बांबे व्हिस्की की पेटियां जमी हुई है। वहीं ट्रक बड़वानी की ओर से धार में आया था, इसी बीच पूरा घटनाक्रम हुआ है। अभी ट्रक को खाली करवाया जा रहा हैं, जिसके बाद सभी शराब की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद विभाग प्रकरण दर्ज करेगा।

एसपी के अनुसार सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखराम निवासी आलीराजपुर के साथी मुकाम पिता भादू को अरेस्ट कर लिया गया हैं, अन्य की तलाश के लिए चार टीम गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-69 एच-0112 में शराब भरकर कुक्षी से जा रहा था, इस बात की सूचना एसडीएम को मिली। जिसके बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार ने उक्त वाहन का पीछा किया। ट्रक आलीराजपुर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में ढोल्या व आली के बीच में शराब की गाड़ी व उसके साथ चल रही एक स्क्रापियो में बैठे लोग अचानक उतरे व एसडीएम से विवाद करने लगे।

बदमाशों ने नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठाया

अचानक शराब माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला करते हुए हवाई फायर किया व मारपीट शुरु कर दी। नायब तहसीलदार राजेश भिडे के शासकीय वाहन का अगले हिस्से का कांच फोड दिया और नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन का पीछा किया। कुछ देर बाद माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार को छोड़ दिया व अल सुबह का समय होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।

c4da55b9 8915 4706 87f1 9cc22f966280 1663042736014

वाहन में शराब की पेटियां

एसपी आदित्य प्रतापसिंह के अनुसार कोई अवैध शराब वाहन का पीछा एसडीएम के द्वारा किया जा रहा था, जिसे एक ढाबे के समीप रोका तभी स्कॉर्पियो वाहन आया। जिसमें मुख्य आरोपी सुखराम डाबर व उसके लोग मौजूद थे। इन्होंने अचानक मारपीट की व ट्रक को छुड़ाने का प्रयास किया व नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था, जिन्हें बाद में दस्तेयाब कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App