कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

एसएसटी नाके में जांच के दौरान मिले बैग में मिले 9 लाख रुपए : धनवाही चैक पोस्ट एसएसटी नाका में पुलिस की कार्यवाही

 

कटनी, यश भारत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा एसएसटी नाकों में सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव में धनवाही चैक पोस्ट एसएसटी नाका का संचालन किया जा रहा हैl

 

जहां आज चैकिंग के दौरान सिहोरा तरफ से आ रहे अरविंद सिंह परिहार पिता विश्राम सिंह परिहार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम वगधरी थाना सिहोरा जिला जबलपुर का अपने साथ एक काले रंग का बैग लेकर आ रहा था।

 

जिसे मौके पर धनवाही नाका में पदस्थ एसएसटी प्रभारी मोहनलाल धनकड़ विटनरी फील्ड आफिसर तथा कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह राजपूत के द्वारा बैग खोलकर चैक किया गया जिसके अन्दर नौ लाख पचास हजार रूपये पाये गये। उक्त राशि के सम्बन्ध में जब अरविंद सिंह परिहार से पूछताछ की गई जिसने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। जिस परराशि को मौके पर विधिवत जप्त किया गया।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार उमरियापान अजय मिश्रा, थाना प्रभारी उमरियापान सिद्धार्थ राय, SST प्रभारी मोहनलाल धनकड़ विटनरी फील्ड आफिसर तथा कार्य. स.उ.नि. गोपाल सिंह राजपूत, प्र.आर. योगेन्द्र सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel