एलडीओ आयल का गोदाम संचालक, ट्रक चालक गिरफ्तार
गोहलपुर पुलिस ने 500 लीटर ऑयल किया शीलबंद

जबलपुर,यशभारत। गोहलपुर के अघोरीबाबा मंदिर के पीछे पुलिस ने 500 लीटर एलडीओ ऑयल को गोदाम में ही शीलबंद कर, गोदाम संचालक और ट्रक चालक पर कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अघोरीबाबा मंदिर के पीछे गोदाम में अमरजीत साहू द्वारा एलडीओ आयल लगभग 500 लीटर रखे हुये है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो, एक ड्रम में 200 तथा तीन ड्रम में 100-100 लीटर आयल पाया गया। जिसकी कीमत करीब 37 हजार रूपये है।
आग बुझाने नहीं था कोई इंतिजाम
ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण अमरजीत साहू से एलडीओ आयल डालते समय आग बुझाने जेट मशीन नहीं मिली। साथ ही एलडीओ आयल के संबंध में दस्तावेज भी नही पाए गए। एलडीओ आयल (लाईट डीजल आयल) कम पावर वाले उपयोग की मशीनों में लाया जाता है । इसका उपयोग हेवी डीजल इंजन एवं वाहनों में नहीं होता है ।
दो पर गिरी गाज
पुलिस ने बताया कि अमरजीत साहू यह जानता है कि इसका उपयोग भारी वाहनों में वर्जित है। फि र भी एलडीओ आयल ट्रक में डाला जा रहा है। पुलिस ने ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एचबी 1634 को जब्त करते हुये एलडीओ आयल को गोदाम में ही शीलबंद कर, आरोपी अमरजीत साहू उम्र 50 वर्ष एवं ट्रक चालक रविन्द्र सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष के खिलाफ कार्यवाही की गई।