जबलपुरमध्य प्रदेश

एम. एम. इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव की धूम

धार्मिक व देशभक्ति से लवरेज अमिट प्रस्तुतियां

 

जबलपुर, यशभारत। रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित, धमाकेदार म्युजिक पर थिरकते नौ-निहालों की मस्ती, बच्चों की उत्साह व उमंग भरी किलकारियों, वाद्ययंत्रों के साथ सुसज्जित रॉक-बैण्ड व सुमधुर संगीत का सरगम। यह अवसर था एम.एम. इंटरनेशनल स्कूल के सातवें वार्षिक उत्सव का। एम.एम. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव गत दिवस केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्यआतिथ्य में बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। इस गरिमामय रंगारंग आयोजन में विशिष्ट अतिथि की आसंद से जबलपुर कलेक्टर सौरभ सुमन जी जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ,कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रोफेसर कपिल देव मिश्र ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज,भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष दुबे , अखिलेश जैन, शरद जैन ,जी एस ठाकुर, अंचल सोनकर, अभिलाष पांडे ,संजय सेठ , डॉ दीपांकर बनर्जी ,रानू तिवारी,अश्वनी परांजपे धीरज पटेरिया ,स्कूल चेरमेन राजेश गुप्ता, श्रीमति माधुरी गुप्ता , स्कूल डायरेक्टर सुधांशु गुप्ता , एकेडेमिक डायरेक्टर श्रीमती स्वप्ना गुप्ताजी, प्रिन्सिपल श्रीमती दिशा नागदेव , कोर्डिनेटर सुश्री मोनिका खरे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया । स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सुमधुर ध्वनि में स्तुति करके सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल प्रिन्सिपल श्रीमती दिशा नागदेव तथा स्कूल के गणमान्य प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा एकेडेमिक डायरेक्टर स्वप्ना गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात् स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में सफलता अर्जित करने वाले तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दुर्गास्तुति, हनुमान चालीसा, लव-कुश गाथा ने मोहा
स्कूल के बच्चों द्वारा दुर्गास्तुति, हनुमान चालीसा, रामायण की लव-कुश गाथा तथा देशभक्ति से भरपूर हिंदी रैप सॉंग की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी दर्शक भक्तिमय सागर में हिलोरे लेने लगे।
नन्हे -मुन्नों की बेमिसाल प्रस्तुति
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य पधारो म्हारे देश, देशभक्ति से भरपूर जय हो, खोज मंगल की, राइजिंग स्टार, अरेबियन नाइट, ब्यूटी एन्ड दे बेस्ट, रास-रंग अंब्रेला डांस, एक पेड़ एक जान पार्टी लवर आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। अपने छोटे-छोटे बच्चों को देखकर अभिभावक भी खुशी से झूम उठे और इस सुखद एहसास को कैमरे में कैद कर लिया।
भाव पूर्ण प्रस्तुतियों ने छोड़ी अमिट छाप
कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरूआत स्कूल के रोक बैंड सा रे गा मा पा से हुई। तत्पश्चात् गणेश वंदना, जय भवानी, विष्णु के दशावतार, द्रोपदी चीर हरण ईश्वर की सार्वभौमिक सत्ता का एहसास करने वाले नृत्य की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए।
नृत्य की ताल व संगीत की लय में थिरकेे
चाँदनी चौक टू चाइना, पावर ऑफ यूनिटी, प्रार्थना बैजुवानों की, ब्यूटी ऑफ साइलेन्स, नेवर गिव अप, डबल धमाका, फायर ड्रैगन फ्यूजन करेन्ट, न्यूज ऑफ ट्रोल आदि की शानदार प्रस्तुति कक्षा चौथी से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई जिसे देखकर दर्शकों को भी अपना स्कूल का समय याद आ गया। अंत में ग्रैंड फिनाले में दर्शक भी बच्चों के साथ नाचने में स्वयं को रोक न सके। वे भी नृत्य की ताल व संगीत की लय में थिरकने लगे।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उदगार में बच्चों के इस प्रयास, मेहनत व लगन की प्रशंसा की एवम् उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के समापन में डायरेक्टर सुधांशु गुप्त द्वारा आए गए अतिथियों का अभिभावकों का एवम् छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया एवम् बच्चों के निरंतर विकास के लिए नई से नई आधुनिक तकनीक द्वारा शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का एवमं स्कूल के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel