एमपीईबी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी : सुपरवाइजर ने बेरोजगार युवकों को लगाया हजारों का चूना
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ठगे गये युवकों ने की कार्रवाई की मांग

जबलपुर, यशभारत। नौकरी दिलाने के नाम पर एमपीईबी में ठेका प्राप्त कंपनी के सुपरवाईजर ने मैनेजर के साथ मिलकर, बेरोजगार युवकों से हजारों रुपए ऐंठ कर, फरार हो गया।
पीडितों द्वारा इस मामले में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत करते हुए जानकारी दी की एमपीईबी में ठेका प्राप्त कम्पनी क्रिस्टल इंडीकेटेड सर्विस प्रा. लिमिटेड द्वारा नौकरी के नाम पर सुपरवाईजर रमाशंकर ने, मैनेजर विजय कांपर और सोनू भारद्वाज के साथ मिलकर बीस से तीस हजार रूपये तक वसूले, लेकिन उनको आज तक नौकरी नहीं मिली। वहीं अगर उन्हें नौकरी मिल भी जाती थी तो एक से दो माह में ही इन्हें किसी न किसी बहाने से निकाल दिया जाता था । कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें लगातार भटकाया जाता रहा। जिसके बाद वे सभी पुलिस कप्तान की शरण पहुंचे। जहां उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
सिक्योरिटी मनी में खेला-खेल
पीडि़तों का कहना है कि उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रूप में रकम ली जाती थी। जिसके बाद एक से दो महीने काम लेने के बाद उन्हें बहाना बनाकर नौकरी से निकाल दिया जाता रहा है। युवकों द्वारा उक्त धोखाधड़ी की शिकायत पूर्व में भी पुलिस ये कर थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद इन ठगों के हौसले और बुलंद हो गये है। जिसके बाद पीडित न्याय के लिये पुलिस कप्तान के पास पहुंचे। इन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस बार उन्हें न्याय जरूर दिलवाएगी।