एमपीईबी गर्मी का मेगा प्लान: लाइट गुल हुई तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी, लगाई गई ड्यूटी, हर फीडर पर रहेगी नजर

जबलपुर, यश भारत l उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयासरत है अधिकतर लाइट ट्रिपिंग और ओवरलोड की समस्या के कारण विद्युत सप्लाई ठप हो जाती है , लेकिन गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने एक्शन प्लान तैयार किया है। अफसरों को फीडर का प्रभारी बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं समस्या से निजात दिलाने फॉल्ट की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। और अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। फीडरों और ट्रांसफार्मरों पर कर्मचारियाें की तैनाती होगी और अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। सप्ताह में एक बार अफसरों को हर एक फीडर पर पहुंचकर उसकी जांच करनी होगी।
घर-घर पहुंचेंगे अधिकारी
विद्युत विभाग ने बताया कि सभी संभागों में एक-एक फीडर को तैयार किया जाएगा। इन फीडर के हर घर पर बिजली कम्पनी के अफसर पहुंचेंगे। उपभोक्ता के यहां मीटर नहीं है, तो लोड की जानकारी जुटाने के बाद वहां मीटर लगाया जाएगा। खराब या पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को ठीक किया जाएगा। उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा कि वे मीटर के माध्यम से ही बिजली का उपयोेग करें। यह प्रयास भी किया जाएगा कि वहां राजस्व संग्रहण शत प्रतिशत हो। शासकीय स्कूल में बिजली की बचत का संदेश छात्र छात्राओं को देंगें।
फैक्ट फाइल
कुल कनेक्शन- 370000
कमर्शियल कलेक्शन- 55000
कुल संभाग- 05 कुल फीडर-184
ट्रांसफार्मर-5100-
विद्युत लाइन- 1000 किलोमीटर
33 केवीए फीडर-187
11 केवीए फीडर-42
… ……………………,….
संभाग-कुल उपभोक्ता
पूर्व-67814
पश्चिम-59076
दक्षिण-104175
उत्तर-83548
विजय नगर-64166
शहर में अमला
अधीक्षण अभियंता- 01
कार्यपालन अभियंता- 05
जूनियर इंजीनियर- 31
लाइन स्टाफ- 197
ऑउटसोर्स कर्मी- 495
इन्होंने कहा…
उपभोक्ताओं को राहत दिलाने विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है l गर्मी में फॉल्ट न्यूनतम रहे, इसके लिए प्लान बनाया गया है। इसके लिए सभी अधिकारियों को एक-एक फीडर की जिम्मेदारी दी जा रही है। लोगों को बिजली के उपयोग के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल