एमपीईबी की लापरवाही, वृद्ध की चली गई जान: हाईटेंशन लाइन हटाने का आवेदन दिया फिर भी नहीं चेता विभाग

जबलपुर, यशभारत। मप्र विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण 81 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई। वृद्ध ने घर के ऊपर से खिंची हाईटेंशन लाइन को अलग करने के लिए कुछ दिन पहले ही एमपीईबी अधिकारियों को आवेदन दिया था बाबजूद अधिकारी नहीं चेते और शुक्रवार को वृद्ध हाईटेंशन लाइन से झुलस गया जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
खाना खाकर छत पर टहलते वक्त हुआ हादसा
माढ़ोताल के चुंगी नाका में हाईटेंशन लाइन की चपेट मे ंआए रामेश्वर प्रसाद प्यासी 81 वर्षीय वृद्ध की आज शनिवार को दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वृद्ध कल शाम को खाना खाने के बाद अपने घर की छत पर टहल रहा था। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो वह वृद्ध को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है। हादसे के कुछ दिन पहले वृद्ध ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारियों को एक आवेदन देकर छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को अलग करवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन एमबीपी के अधिकारियों ने एक ना सुनी। जिसका खामियाजा वृद्ध को अपनी जिंदगी देकर चुकाना पड़ा।
श्यामबिहारी प्यासी निवासी आईटीआई चुंगी नाका ने बताया कि उनके पिता रामेश्वर प्रसाद प्यासी उम्र 81 साल कल शाम को घर की छत पर टहल रहे थे, तभी हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भतीज़् करवाया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
अधिकारी आवेदन लेकर भूल गए
मृतक ने कुछ दिन पहले ही एमपीबी के अधिकारियों को आवेदन दिया था, कि रहवासीय इलाका है, यहां से हाईटेंशन लाइन गुजरने से लोगों को जान का खतरा है, लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि आप आवेदन दे दें, बाद में जब यहां काम लगेगा तब देखेंगे।