जबलपुरमध्य प्रदेश
एनसीसी आफिस में चोरी: डिप्टी कमांडेंट के कमरे से 32 इंच की एलईडी निकालकर ले गए चोर

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थानांतर्गत एनसीसी आॅफिस में चोरों ने धावा बोलकर टीवी पार कर दी। हवलदार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एनसीसी हेड क्वार्टर में पदस्थ हवलदार बहादुर थापा ने रिपोर्ट दर्ज कराई डिप्टी कमांडेंड के आॅफिस में 32 इंची एलईडी टीवी लगी थी। 17 मई को जब आॅफिस के कर्मी अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दीवार पर लगी एलईडी वहां से गायब है। स्टाफ ने पहले तो अपने स्तर पर पतासाजी की और जब कुछ पता नहीं चला तो पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए चोर को खोजने की गुहार लगाई। बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र के कार्यालयों टीवी-कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण चोरी हो चुके हैं।