एनएसयूआई पहुंची कलेक्टर के पासः अभाविप का राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना पाॅजीटिव, नहीं होना चाहिए अधिवेशन

जबलपुर, यशभारत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 67वां अधिवेशन विवादों में पड़ता दिख रहा है। अधिवेशन को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने कलेक्टर को शिकायत सौंपी है जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना पाॅजीटिव होने पर अधिवेशन को निरस्त कटरने की मांग रखी है।
एनएसयूआई छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय रजक अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहंुचे और अभाविप के अधिवेशन को लेकर जमकर हंगामा किया। जिला अध्यक्ष का आरोप था कि अभाविप राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना पाॅजीटिव है और उनके द्वारा शहर में घूम-घूम कर लोगों से मुलाकात की जा रही है। इससे शहर में कोरोना फैल सकता है। इस अधिवेशन में शहर से लेकर बाहरी जिलों से भी छात्र पहुंचेंगे जिसमें कोरोना फैल सकता है।
कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
एनएसयूआई ने अभाविप के अधिवेशन पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना पाॅजीटिव नहीं
अभाविप की तरफ से डाॅ जितेंद्र जामदार ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना पाॅजीटिव नहीं है दूसरा टेस्ट कराया गया था जिसमें वह निगेटिव है अब एनएसयूआई क्या कर रही है इससे कोई मतलब नहीं है। यह कार्यक्रम जबलपुर के लिए गौरव की बात यह है दूसरे संगठनों को इससे सीख लेना चाहिए।