एक तरफा प्यार में गई नाबालिग की जान,आरोपी गिरफ्तार : साथ चलने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी थी हत्या

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस एक नाबालिग युवती की हत्या कर दी गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गया था।जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।परिजनों ने बताया था कि युवक युवती पंर बुरी नजर रखता था।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कान्हीवाड़ा थाने का मामला था एक पुरुषोत्तम नाम के युवक ने नाबालिग केई चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
और मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जो जानकारी सामने आई है वह एक तरफा प्यार की कहानी है और एक तरफा प्यार में उसने लड़की की हत्या की है।हत्या में चाकू का उपयोग किया गया था।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। याद जांच में यह बात सामने आती है कि हत्या के पहले वे लड़की को परेशान करता था उसमें यदि और लोग सहयोगी होंगे तो वह भी आरोपी बनेंगे।कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी प्रीतम तिलगाम ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील मेहता द्वारा बालक बालिका एवम महिला सम्बंधित अपराधो मे आरोपियो के विरुध त्वरित व सख्त कार्यवाही के निर्देशो मिले थे।जिसके बाद थाना कान्हीवाडा में दर्ज अप. क्र. 145/25 धारा 103(1) बी.एन.एस में प्रार्थिया रुकमणी ठाकुर की सूचना पर कान्हीवाडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जाकर पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम कराया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कान्हीवाडा तकनीकी व मुखविर सहायता से आरोपी पुरूषोत्तम पिता ओमप्रकाश ठाकुर उम्र 23 साल निवासी ग्राम भेडा थाना घंसौर हाल पता ग्राम कटिया थाना कान्हीवाडा को 4 दिनों के अंदर गिरफ्तार किया गया।