एक करोड़ की लागत से माहिष्मती घाट का सौन्दर्यीकर : पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने किया शुभारंभ

मंडला|प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने प्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा नदी को प्रणाम करते हुए कहा कि मां नर्मदा जी की सेवा करने से सभी को पुण्य लाभ मिलता है। माहिष्मती घाट में एक करोड़ की लागत से लाल बलुआ पत्थरों से घाटों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माहिष्मती घाट का नामकरण और एक ट्रस्ट का निर्माण कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। माहिष्मती घाट में ग्वारीघाट और प्रयागराज की तरह पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की गई है। पंचचौकी महाआरती में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण प्रतिदिन पंचचौकी महाआरती कर रहे हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रविवार को एक करोड़ की लागत से प्रारंभ किए गए माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा ने मां नर्मदा नदी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, प्रफुल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, गीता चौबे, नरेश कछवाहा, उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे। पंचचौकी महाआरती का आयोजन स्थल अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक का बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि माँ नर्मदा नदी की सेवाभाव से काम करने से पुण्य प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि मंडला जिले की जनता की मांग के अनुसार एक करोड़ की लागत से नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट का लाल बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार फरवरी नर्मदा जयंती पर्व के पहले उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे नर्मदा जयंती के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। जिसका लाभ जिले के समस्त नागरिकों को मिल रहा है।