जबलपुरमध्य प्रदेश
एक्सिस से नशीले इंजेक्शन ढो रहे सगे भाईयों को पुलिस ने दबोचा
सैकड़ों की तादात में इंजेक्शन बरामद, कार्रवाई जारी

जबलपुर, यशभारत। घमापुर पुलिस ने एक्सिस से नशीले इंजेक्शन ढो रहे दोनों सगे भाईयों को दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस ने सैकड़ों की तादात में इंजेक्शन जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई की लालमाटी निवासी महेश साहू अपने छोटे भाई राजू के साथ बिना नंबर की एक्सिस वाहन में बेचने नशीले इंजेक्शन लेकर अपने घर आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों भाईयों को एक्सेस वाहन के साथ दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए। पूछताछ में दोनों ने कोई जबाव नहीं दिया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।