जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
एक्टिवा बाइक की भिड़ंत : मॉ-बेटा घायल; पीड़ित अस्पताल में भर्ती इलाज जारी

जबलपुर यश भारत। माढ़ोताल मैं एक्टिवा और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मां और बेटा बुरी तरह घायल हो गए आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
जानकारी अनुसार थाना में बाजनामठ तिलवारा निवासी 45 वर्षीय अनीता गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह अपने बेटे बादल गुप्ता के साथ एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसए 4464 में बेठकर ग्रीनसिटी जा रही थीं तभी शाम 6 बजे दद्दा नगर कटंगी रोड में पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 7719 के चालक ने तेज गति से उनकी एविटवा में टक्कर मारकर उन लोगों को नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया है। मामला कायम कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।