कटनी
उमरियापान में एक साथ टूटे 4 दुकानों के ताले, पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

- कटनी-उमरियापान, यशभारत। उमरियापान में गुरुवार की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर ने एक साथ 4 दुकानों के बारी बारी से ताले तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चलते बने। दूसरी ओर पुलिस गश्त ही करती रही। जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य मार्केट झंडा चौक में कंधी, संजू चौरसिया की पान दुकान का चोरों ने टाला तोड़ा और 1 हजार रुपये नगद और सिगरेटए राजश्री सहित करीब 10 से 12 हजार रुपये का सामान ले कर चलते बने। इसी तरह झंडा चौक में ही अशोक चौरसिया की चाय दुकान से भी राजश्री, विमल, खाने के पैकिट वाले आइटम और पूरी कांच की ग्लास सहित करीब 1500 रुपये के सामान की चोरी करके चलते बने। वहीं घुंचा चौरसिया की पान दुकान का और छोटू चौरसिया की होटल का भी चोरों ने ताला तोडऩे में तो सफल रहे लेकिन सामान चोरी नहीं कर पाए। मानो इस दौरान चोरों को किसी के आने की आहट सुनाई दे गई हो और भाग खड़े हुए हों। सुबह सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो जैसे ही दुकानों के ताले टूटे देख हैरान रह गए। कंधी चौरसिया ने पुलिस थाने पहुंचकर दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात चोर नगर में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इससे पहले भी चोरों ने कई दुकानों से नगद रुपए और सामान की इत्मीनान से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चलते बने हैं। मजेदार बात ये है की डॉयल 100 वाहन से पुलिस रात में गस्त करती रहती है और नगर में लगातार चोरियों होने से पुलिस की गश्त पर पीडि़त व्यापारी और नगरवासी सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज का तलाश कर रही है।कटनी-उमरियापान, यशभारत। उमरियापान में गुरुवार की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर ने एक साथ 4 दुकानों के बारी बारी से ताले तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चलते बने। दूसरी ओर पुलिस गश्त ही करती रही। जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य मार्केट झंडा चौक में कंधी, संजू चौरसिया की पान दुकान का चोरों ने टाला तोड़ा और 1 हजार रुपये नगद और सिगरेटए राजश्री सहित करीब 10 से 12 हजार रुपये का सामान ले कर चलते बने। इसी तरह झंडा चौक में ही अशोक चौरसिया की चाय दुकान से भी राजश्री, विमल, खाने के पैकिट वाले आइटम और पूरी कांच की ग्लास सहित करीब 1500 रुपये के सामान की चोरी करके चलते बने। वहीं घुंचा चौरसिया की पान दुकान का और छोटू चौरसिया की होटल का भी चोरों ने ताला तोडऩे में तो सफल रहे लेकिन सामान चोरी नहीं कर पाए। मानो इस दौरान चोरों को किसी के आने की आहट सुनाई दे गई हो और भाग खड़े हुए हों। सुबह सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो जैसे ही दुकानों के ताले टूटे देख हैरान रह गए। कंधी चौरसिया ने पुलिस थाने पहुंचकर दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात चोर नगर में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इससे पहले भी चोरों ने कई दुकानों से नगद रुपए और सामान की इत्मीनान से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चलते बने हैं। मजेदार बात ये है की डॉयल 100 वाहन से पुलिस रात में गस्त करती रहती है और नगर में लगातार चोरियों होने से पुलिस की गश्त पर पीडि़त व्यापारी और नगरवासी सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज का तलाश कर रही है।