उपद्रवियों पर चला पुलिस का डंडा : मछली मार्केट में अशांति फैलाने वाले 6 तो कटंगी में 8 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। मिलौनीगंज में ईद मिलाद उन नवी पर जूलूस के दौरान अशांति फैलाने वाले व कटंगी में उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। गोहलपुर पुलिस ने 6 तो वहीं कटंगी पुलिस ने दरमियानी रात 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को फु टेज के आधार पर वेरीफ ाई किया जा रहा है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि गोहलपुर निवासी जुनेद, मोनू पाया सहित छ: को दबोच लिया गया है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। तो वहीं कटंगी में जुलूस के दौरान बेरिकेट्स तोड़कर उपद्रवियों ने मौके पर तैनात अधिकारियों पर पत्थरबाजी की थी, जिसमें नायब तहसीलदार आकाश नामदेव के सिर पर चोट आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए देर रात करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो भीड़ में शामिल होकर पत्थर चला रहे थे। कटंगी थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि इम्तियाज उर्फ लालू, हाफि ज जीशान, टीपू खान, मुश्तीक खान, मोहसिन खान, सादाब खान, फ ाजिल खान, जावेद खान को गिरफ्तार किया गया है। घायल नायब तहसीलदार की एमएलसी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा सकती है। कटंगी पुलिस ने पृथक से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने की एक एफ आईआर दर्ज की है।