उधारी में सिगरेट देने से मना किया तो मार दिया चाकू : घायल अस्पताल मे भर्ती,कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सिवनी यश भारत-जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बबरिया रोड में स्थित एक दुकान में दुकानदार ने सिगरेट उधार नही दिया। तो एक युवक ने चाकू मारकर दुकानदार को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रिंस मालवी विनायक भरद्वाज की दुकान में सिगरेट लेने गया था। और युवक ने उधारी में सिगरेट मांगी। जिसपर दुकानदार ने सिगरेट देने से मना कर दिया।
उधार में सिगरेट न देने पर युवक प्रिंस मालवी ने दुकानदार युवक विनायक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। और मौके से फरार हो गया। इस हमले में दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने कोतवाली पुलिस को दी। घायल दुकानदार को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहाँ घायल का ईलाज जारी है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। और घटनाक्रम की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार उसके साथ एक दिन पहले उधार नहीं देने की वजह से एक युवक विवाद किया था।
जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। इसके बाद युवक ने फिरसे उसकी दुकान में आकर उधार में सिगरेट माँगी। उधार न देने पर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी का कहना है कि। एक युवक को चाकू से मारकर घायल करने वाले प्रिंस मालवी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और जांच की जा रही है।