जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी के पैसे ना देने पर युवक पर हमला : मार-मारकर किया अधमरा

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत उधारी के पैसे मांगने को लेकर एक युवक ने पीडि़त के साथ जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विनय गुप्ता पिता शुरेश गुप्ता उम्र 23 साल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह गुप्तेश्वर हाथीताल थाना गोराखपुर का निवासी है। दोस्ती के चलते प्रथम निगम पिता मनोज निगम से पैसे उधार लिए थे। जो रात में मिला और तुरंत पैसे मांगने लगा। जब उसने अभी पैसे देने से मना किया तो जमकर मारपीट कर दी। वहीं प्रथम पिता मनोज निगम निवासी माली मोहल्ल मदनमहल उम्र 17 साल ने मारपीट कर मामला दर्ज करवाते हुए विनय गुप्ता , अंकुर व उसके साथी आशीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।