जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

उदयपुर में एसबीआई बैंक का टूटा ताला, बैंक के लॉकर तक नहीं पहुंच सके चोर

मौके पर पहुंची बीजाडांडी पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया

मंडलाl जिले के बीजाडांडी थाना के उदयपुर स्टेंट बैंक में चोरों ने धावा बोला है। अज्ञात चोर बैंक की शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह जब बैंक स्टॉफ पहुंचा तो शटर खुली हुई थी और चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। जिसकी सूचना तत्काल बीजाडांडी पुलिस को दी गई।

 

सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाया गया। बताया गया कि इस दौरान उपभोक्ताओं और स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि उदयपुर क्षेत्र एसबीआई बैंक में चोरी की पुलिस थाने को सूचना मिली थी। बैंक के फ्रंट गेट का ताला खुला हुआ मिला। जिसके आधार पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंची और बैंक के अधिकारी भी वहां पहुंचे।

 

अभी प्राथमिक स्तर से चोरी होना सामने नहीं आया है। चोरी के नियत से ताला तोड़ा गया होगा। लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे। पुलिस सभी बिन्दुओं में तस्दीक कर रही है। कैमरे आदि की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बैंक के लॉकर में रखे कैश तक चोर नहीं पहुंच पाये जिससे लॉकर में रखे तकरीबन 20 लाख रुपए सही सलामत मिले। गुरुवार की रात तकरीबन 2.45 बजे 3 चोर आए और बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे को तोडकर 2 शटर एवं एक चैनल गेट के तोडने के बाद कांच को तोडकर अंदर घुसे। जिसमें से 2 लोग अंदर एवं एक बाहर खड़े होकर पहरा देता रहा।

 

लगभग बैक के अंदर चोर 20 से 30 मिनिट रहे। लेकिन बैक के लॉकर तक नहीं पहुंच सके। बताया गया कि पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई है। चोर रैन कोट पहने हुए है एवं अपने चहरे को हाथो से छुपाते नजर आ रहे है। पुलिस डॉग स्कॉट टीम एवं सीसी टीवी फुटेज के जरिये चोरो तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। इसी रात रोड के किनारे की दुकानों के भी ताले टूटे हैं। जिसमें भी कोई बड़ी चोरी नहीं हुई है। दूकान में रखे कुछ पैसे और गुटका पाउज आदि की चोरी हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button