उत्तर प्रदेश-गुजरात में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
ज्योतिषाचार्य पं नारायणशंकर नाथूराम व्यास ने की भविष्यवाणी

जबलपुर, यशभारत। प्रख्यात भविष्यवक्ता ज्योतिषाचार्य पं नारायणशंकर नाथूराम व्यास ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि आगामी चुनाव के बाद एक बार फिर से भाजपा उत्तरप्रदेश में अपनी सरकार बनाने में सफल होगी। भाजपा को चन्द्रमा की महादशा चल रही है और चन्द्रमा नीच भंग राजयोग बना रहा है, उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथग्रहण अष्टमी तिथि में हुई, जो आधी उजली है, तथा उनकी सरकार का चन्द्रमा नीचभंग राजयोग बना रहा है, भाजपा और मुख्यमंत्री योगी दोनों का चन्द्रमा नीचभंग राजयोग बनाने से यह योग और भी सशक्त हो जाता है। योगी सरकार की कुंडली का नवम भाव का सूर्य बुध शुक्र से त्रिकोण योग से यह योग विशेष शुभ और शक्तिशाली बन जाता है। उत्तर प्रदेश सहित आगे जहां भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा बड़ी संख्या में अपने वर्तमान विधायकों के टिकिट काटकर नये स्वच्छ छवि वाले जिताऊ लोगों को टिकिट देगी जिससे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने में सफल होगी। गुजरात में भी बड़े संघर्षों के बावजूद भाजपा अपनी सरकार बना लेगी। भाजपा की कुंडली में छठे भाव का चन्द्रमा और मकर राशि के गोचर के शनि और मंगल के कारण भाजपा को आगे प्रत्येक प्रादेशिक चुनाव में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। परंतु भाजपा की कुंडली में भालव्य योग चन्द्रमा के नीचभंग राजयोग तथा गजकेशरी योग पार्टी को अभी भी और अधिक प्रगति की संभावना दे रहा है। उल्लेखनीय है कि यशभारत में प्रकाशित भविष्यवाणी में व्यास जी ने बंगाल चुनाव के संबंध में कहा था कि अन्तत: ममता फिर से मुख्यमंत्री बनेगी और आसाम में भाजपा की विजय के बावजूद सोवोवाल नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री।
ज्योतिषाचार्य
पं नारायणशंकर नाथूराम �