
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम एक बस खाई में गिर गई। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा- हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। मृतकों में देहरादून का कंडक्टर भी शामिल है। बताया जाता है कि बस ड्राइवर दो रातों से सोया नहीं था। सोमवार सुबह पुष्कर सिंह धामी और MP के CM शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल दामटा पहुंचे। इससे पहले घायल ड्राइवर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि हादसा कैसे हुआ…
पोस्टमॉर्टम के बाद मध्यप्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट भेज दी गई। मृतकों के पार्थिव शरीर देहरादून एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे तक एयरफोर्स के विमानों से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना किए जाएंगे। खजुराहो से पन्ना जिले के गांवों में एम्बुलेंस से पहुंचाया जाएगा। मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद बृजेंद्र प्रसाद सिंह भी देहरादून पहुंच चुके हैं। दोनों तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह लेकर आएंगे। उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल के लिए रवाना हो गए।