उत्तप्रदेश में 24 मई और छत्तीसगढ़ में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम ने आज (शनिवार) मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया। यूपी में अब 24 मई सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी निर्णय मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में लिया। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। प्रदेश जिलों की स्थिति के आधार पर कुछ दी गई है।
गरीबों को मुफ्त राशन
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कोविड संक्रमितों के उत्पीडन रोकने के लिए फैसला लिया है। जिसके तहत संक्रमितों से अधिक वसूली करने वाले अस्पतालों को तीन साल के लिए सील कर दिया जाएगा। अगर शिकायत मिली कि किसी हॉस्पिटल ने निर्धारित दर से अधिक वसूली की है तो लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। मंत्रिमंडल बैठक में गरीबों को 1 हजार रुपए महीना भत्ता और मुफ्त राशन देने पर मुहर लगाई गई।
20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू
योगी सरकार ने विश्वविद्यालय, कॉलेजों और स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं सीएम रविवार को मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कोविड के प्रभाव की समीक्षा करने के साथ इंटीग्रेड कोरोना कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे।
छत्तीसगढ़ में इन चीजों की अनुमति
– प्रदेश में किराना, दैनिक जरूरतों, सब्जी-फल से संबंधित दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति है
– ऑड-ईवन के आधार पर दुकानों को खोलने की परमिशन है।
– दुकानों को खोलने या बंद करने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से व्यापारी परामर्श कर सकते हैं।
– लॉकडाउन के दौरान शॉप शाम 5 बजे तक खुलेंगी, लेकिन रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।