जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
उखरी स्वास्थ्य केंद्र में साजिशः स्टाफ को फंसाने शराब की बोतल ऐसी रखी जैसे शराब का अडडा हो

जबलपुर, यशभारत। उखरी स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को फंसाने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने शराब की बोतलें रखकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमा के उच्च अधिकारियों को लगी तो उन्होंने जांच की बात कही। प्रथ दृष्टया माना गया कि स्वास्थ्य केंद्र को बदनाम करने और स्टाफ को फंसाने के लिए किसी ने इस करतूत को अंजाम दिया है।
शहर के सोशल मीडिया ग्रुपों में उखरी स्वास्थ्य केंद्र कीे कुछ फोटो वायरल हो रही है जिसमें जांच कार्नर के साथ दवाईयांे वाले ड्राज में शराब की बोतल रखी नजर आ रही है। इधर एक चर्चा ये भी हो रही है कि किसी ने साजिश करते हुए शराब की बोतल को जानबूझकर रखी है।
