ईमानदार दूल्हें का वीडियो वॉयरल: बैंडबाजा के साथ अकेला ही दूल्हन लेने पहुंच गया
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने कोरोना नियमों का पालन कैसे करें दिया संदेश

यशभारत, जबलपुर। एक तरफ शहर में जहां कोरोना संक्रमण से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है और हर कोई अपने घर में बैठकर अपनी सुरक्षा करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ इस वक्त पिछले 2 सप्ताह से शादी के मुहूर्त प्रारंभ ही हो चुके हैं कुछ लोगों द्वारा कोरोनावायरस हुए अपनी शादी टाल दी थी परंतु कुछ ने इस लॉकडाउन का फायदा भी उठाया और पैसे बचाते हुए अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला किया है। इसी से संबंधित कुछ वीडियो रोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो आया है भोपाल सिटी लाइफ ग्रुप में जिसमें की एक दूल्हा बैंड बाजे के साथ अकेला बारात लेकर चल रहा है अर्थात बैंड बाजे के अलावा घोड़ी और दूल्हा की बरात में दिख रहा है और इस वीडियो की टैगलाइन दी गई है।
सदी का सबसे ईमानदार दूल्हा अर्थात लॉकडाउन के कोरोनावायरस का पालन करते हुए दूल्हे ने सिर्फ चार बैंड बाजे वाले एवं इसके साथ घोड़ी तथा स्वयं इस में बैठकर अपनी बारात निकाली वीडियो देख कर लो हंस-हंस कर लोटपोट भी हो रहे हैं। और वही जिस प्रकार से दूल्हे द्वारा नियमों का पालन किया गया है उसकी भी तारीफ की जा रही है वीडियो कहां का है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है परंतु जब से यह वीडियो भोपाल सिटी लाइफ ग्रुप में डाला है तब से यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है