जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई जबलपुर में नगर निगम के सहायक यंत्री के घर पर सुबह-सुबह मारा छापा

IMG 20220803 WA0003
जबलपुर यश भारत।आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की टीम ने नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए अहम दस्तावेज जप्त किए हैं।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का गोपनीय सत्यापन उप निरीक्षक  विशाखा तिवारी प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर से कराया गया । गोपनीय सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री श्री शुक्ला को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया । अतः धारा 13 ( 1 ) बी , 13 ( 2 ) भ्रनिअ . 1988 संशोधित अधिनियम , 2018 के अंतर्गत् अपराध क्रमांक -75 / 22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी , प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान दिनांक 3/8 / 2022 को विधिवत् मान न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर प्रातः आरोपी के निवास स्थान रतन नगर , जबलपुर में प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई जो जारी है ।

IMG 20220803 WA0005

अभी तक प्राप्त साक्ष्यानुसार आरोपी द्वारा निम्नलिखित संपत्ति अर्जित करना पाया FINA गया : 1 2 3 4 +66 166 5 8 भू – खण्ड ए -16 , रतन नगर 3900 वर्ग फुट , उपरोक्त भू – खण्ड पर आलीशान भवन का निर्माण , पैतृक भू – खण्ड बी 43 रतन नगर ( 1500 वर्ग फुट ) पर पुराने मकान को तोड़कर नवीन आलीशान मकान का निर्माण , किया करेंस कार , एमपी -20 सीएम 6574 , किया सेल्टास कार एमपी -20 सीएल 2490 , मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एमपी -20 सीई 1682 , बुलेट मोटर साइकिल एमपी -20 एमजेड 6761 , स्कूटी सुजुकी एक्सेस एमीपी -20 एसयू 1437 बैंक में जमा राशि लगभग 6,40,000 / – रूपये । सर्च कार्यवाही में प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के द्वारा अर्जित संपत्ति एवं व्यय का आकलन किया जावेगा । सर्च कार्यवाही निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी , निरीक्षक श्रीमति उमा नवल आर्य , निरीक्षक श्रीमति प्रेरणा पाण्डेय , उप निरीक्षक श्रीमति विशाखा तिवारी , उप निरीक्षक श्रीमति फरजाना परवीन , उप निरीक्षक श्री गोविंद यादव एवं अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App