SPMCHP231-2 Image
देश

इमलिया के आगे तखला में 20 हेक्टेयर में डेव्हलप हो रहा नया इंडस्ट्रीयल एरिया, इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद शुरू होगी प्लाट आवंटन की प्रक्रिया

उद्योग विभाग ने शुरू की तैयारी, औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

कटनी, यशभारत। जिले में जल्द ही एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है। जिला मुख्यालय से लगे माधवनगर के आगे निवार मार्ग पर गाम तखला में करीब 20 हेक्टेयर भूमि पर इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलप किया जा रहा है, जहां कई तरह की औद्योगिक ईकाईयों का संचालन होगा। यहां 89 प्लाट आवंटित किए जाएंगे। उद्योग विभाग द्वारा अधोसरंचना के कई काम कराए गए हैं। फिलहाल यहां इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कराया जा रहा है, इसके पूरा होते ही प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए कटनी-निवार मार्ग पर ग्राम टिकरिया के पास तखला में करीब 20 हेक्टेयर भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति वर्ष 2018 में दी गई थी। सात साल बाद भी यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी है, हालांकि अब इस योजना का क्रियान्वयन जल्द पूरा होने वाला है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अगले 6 महीने में यहां औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए प्लाट आवंटित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यहां पर विद्युतीकरण का चल रहा है। ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा चुके हैं। इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद उद्यमियों से प्लाटों का आवंटन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन जमा होने के बाद एलॉटमेंट किया जाएगा। योजना के तहत उद्योग स्थापित करने वाले व्यवसायियों को अनुदान भी दिया जाएगा। सब्सिडी का भी प्रावधान तय किया गया है। बताया जाता है कि यहां पर नई इकाई लगाने वाले व्यवसासियों को अनुदान दिया जाएगा।

2018 में स्वीकृत हुई थी योजना, बिजली के अभाव में लेटलतीफी, अब जल्द पूरा होने का इंतजार

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम तखला में खसरा नंबर 101 में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा द्वारा 19.52 हेक्टेयर रकबे में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजना तैयार की गई थी। वर्ष 2018 में इस योजना को राज्य सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी थी। स्वीकृति मिलने के बाद औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा अधोसंरचना पर कार्य भी शुरू करा दिया गया था। पहले चरण में सडक़, प्लाटिंग, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया। यहां पर इंडस्ट्री विकास के लिए 15.42, रोड के लिए 2.48 और कमर्शियल सहित अन्य प्रयोजन के लिए 1.62 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। विकसित हो रहे नए औद्योगिक क्षेत्र में केवल एमएसएमई के दायरे में आने वाली इकाइयों को ही प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार मर्सकोले ने विगत दिवस तखला में बन रहे औद्योगिक क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्य एजेंसी को इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हो सके।

इनका कहना है

जिला मुख्यालय से लगे माधवनगर के आगे निवार मार्ग पर ग्राम तखला में करीब 20 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किये जा रहे नए औद्योगिक क्षेत्र में 89 प्लाट आवंटित किए जाएंगे। नए औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। फिलहाल तखला में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है, जिसमे वक्त लग रहा है। जैसे ही इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होगा, वैसे ही यहां प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

– दिनेश कुमार मर्सकोले, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, कटनीScreenshot 20250123 194057 Photos4

Screenshot 20250123 194057 Photos2 Screenshot 20250123 193612 Drive2 Screenshot 20250123 194057 Photos3

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image