इंस्टाग्राम पर दोस्ती : नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म : आरोपी बिहार से गिरफ्तार

सागर । नाबालिक के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।मोतीनगर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। नाबालिग और आरोपी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर पहुंची थी। जिसके चलते नाबालिग घर से भागकर बिहार चली गई थी। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग 7 फरवरी को घर में बगैर बताए कहीं चली गई थी। परिवार वालों ने रिश्तेदार और परिचितों के यहां तलाश किया। लेकिन नाबालिग कहीं नहीं मिली। थाने आकर शिकायत की। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई। साइबर सेल की टीम को लगाया गया।
इसी दौरान नाबालिग की लोकेशन बिहार में मिली। इसके बाद टीम बिहार पहुंची, भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र से नाबालिग को दस्तयाब किया गया। सागर लाकर नाबालिग के बयान लिए गए। बयानों में पीड़िता ने बताया कि बड़हरा निवासी नितिन राय से उसकी दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी।