इंडिका कार ने स्कू टर सवार को मारी टक्कर: ओवरटेक के कारण हुआ हादसा

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल-मेडिकल रोड में एक सड़क हादसे में स्कूटर सवार घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार एक इंडिका कार और स्कूटर सवार तीन पत्ती से की तरफ से मेडिकल की ओर आ रहे थे। स्कूटर सवार के पीछे तेज रफ्तार से चल रही इंडिका कार ने ओवरटेक करते हुए स्कूटर सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन से सहित नीचे गिर गया। हादसे में स्कूटर सवार को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भती कराया गया। इधर कार चालक मौके से फरार हो गया।
कार ने दंपत्ति को मारी टक्कर
थाना केंट में अविनाश रोहिणी उम्र 26 वर्ष निवासी डिलाईट कम्पाउण्ड सिविल लाईन ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि सुवह लगभग 6-30 बजे अपनी बहन रंजना को डाक्टर को दिखाने ले जा रहा था, सदर मेन रोड पर अग्रवाल किराना दुकान के सामने देखा कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 0969 से ग्वारीघाट जा रहे सिविल लाइ्रन निवासी उसके चाचा अरूण एवं चाची दीपमाला को कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 8224 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे दोनो गिर पड़े देानों को हाथ पैरों में चोटे आ गयी है। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।