इंजेक्शन की कालाबाजारी: इनफिनिटी हार्ट इंस्ट्यूट के फर्जी डाक्टर, 2 कैथलैब टैक्नीशियन, सिटी अस्पताल-बाम्बे अस्पताल की नर्स पर एनएसए
कलेक्टर ने कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले इनफिनिटी हार्ट इंस्ट्यूट के 1 फर्जी डाक्टर, 2 कैथलैब टैक्नीशियन, 1 सिटी अस्पताल के मेल नर्स तथा 1 बाम्बे अस्पताल की नर्स को एन.एस.ए. की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की गई है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) द्वारा नरेन्द्र ठाकुर, रामअवतार पटेल, संदीप कुमार प्रजापति, कु. शाहजहॉ बेगम, एवं कृष्णपाल सिंह भदौरिया के कृत्य को गम्भीर प्रकृति का मानते हुये उपरोक्त पॉचों को एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में 6 माह की अवधि के लिए निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर नरेन्द्र ठाकुर, रामअवतार पटेल, संदीप कुमार प्रजापति, कु. शाहजहॉ बेगम, एवं कृष्णपाल सिंह भदौरिया जो कि केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।